रायपुर 4 अप्रैल 2021

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुई नक्सली घटना को लेकर केन्द्र सरकार ने चिंता जताई है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के सीएम भूपेश बघेल को फोन करके नक्सली घटना की विस्तृत जानकारी ली है।

केन्द्रीय गृहमंत्री को राज्य सरकार ने राज्य और केन्द्र के सुरक्षाबलों की स्थिति के बारे में जानकारी दी है। जिस पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को अवश्य जीतेंगे। सीएम भूपेश ने भी कहा है कि सुरक्षा बलों के हौसले बुलंद हैं और नक्सली हिंसा के विरुद्ध ये लड़ाई हम जरूर जीतेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र तरफ से जो भी आवश्यक मदद होगी वो राज्य सरकार को दी जायेगी । उन्होंने कहा की उन्होंने सीआरपीएफ के महानिदेशक को घटना स्थल पर जाने के निर्देश दिए हैं ।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि नक्सल हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे लगातार विकास कार्यों से ग्रामीणों का नक्सलियों से मोह भंग हो रहा है।  स्वास्थ्य , शिक्षा और अन्य सुविधाएं अंदरूनी गांवों तक सुलभ हो रही हैं।  नक्सली विचारधारा से लोग विमुख हो रहे है । इससे बौखला कर नक्सली इस तरह के हमले कर  रहे हैं । राज्य सरकार न इससे डरने वाली हैं और नहीं अपने विकास कार्यों को हर गांवों तक पहुंचाने के संकल्प से डिगने वाली हैं ।

0Shares
loading...

You missed