रायपुर, 14 मई 2021

अक्षय तृतीया पर आज परशुराम जन्मोत्सव पर विप्रजनों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ज़ूम के जरिये ऑनलाइन पूजा पाठ, आरती भजन किया। गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर के मीडिया प्रभारी डॉ.विकास पाठक ने बताया कि इष्टदेव विष्णु जी के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव पर अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य किया जाता है।  आज सभी विप्रजनों ने एक साथ एक स्वर पर कोरोना काल से मुक्ति दिलाने भगवान परशुराम जी से प्रार्थना की ।

ऑनलाइन भगवान परशुराम जी की चालीसा

श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर के अध्यक्ष प्रह्लाद मिश्र ने कहा कि हम भाई-बंधुओ सहित ऑनलाइन भगवान परशुराम जी की चालीसा,भजन कर एक साथ अपने घरों पर रहकर आरती की गई। विप्र फाउंडेशन के शहर अध्यक्ष मुल्कराज शर्मा एवं बसंत तिवारी ने बताया कि आज कोरोना काल से जीवन थम सा गया है।  हम सबने भगवान से प्रार्थना कर पशुओं को आहार वितरण किये।  इस अवसर पर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय भी उपस्थित थे।

07,11,21 दीपक जलाए

डॉ.विकास पाठक ने बताया कि गौड़ ब्राह्मण समाज गुढ़ियारी द्वारा समाज जनो ने अपने-अपने घरों पर 07,11,21 दीपक लगाकर माहौल को खुशनुमा बनाया आज अक्षय तृतीया है अक्षय जिसका कोई क्षय न कर सके उसे कहते है अक्षय तृतीया आज स्वयं परशुराम जी का जन्म हुआ ये ब्राह्मण कुल के आराध्य देव है आज हम सभी ने विश्व के समस्त विप्रजनों ने अपने-अपने घरों पर दीपक लगाकर भगवान परशुराम जी के चरणों पर स्मरण कर जल्द से जल्द इस कोरोना काल से मुक्ति के लिए प्रार्थना किये।विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा ने बताया कि परशुराम जन्मोत्सव पर 108 ऑक्सिजन कन्सेटर्स बाटने का संकल्प लिया जिसे आज शुरू किया गया एवं सघन वृक्षारोपण की शपथ ली गई।

इस अवसर पर नरेश शर्मा,अशोक शर्मा, लच्छु शर्मा,श्रीकांत शर्मा ,मनोज शर्मा,आसुतोष शर्मा, रविशर्मा,रवि कोटा ,राजेन्द्र शर्मा,किशन बाजारी,विकास शर्मा दीनू शर्मा, राजू शर्मा ,टीकम मिश्र एवं समस्त विप्रजन उपस्थित हुए।

0Shares
loading...

You missed