नई दिल्ली, 17 अगस्त 2021

अगर आप किसी खूबसूरत लोकेशन पर हॉलिडे प्लान कर रहे हैं तो आप गोवा या फिर मालदीव घूम सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री… जी हां. बजट एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट (Go First ) (जिसे पहले गो एयर के नाम से जाना जाता था) अपने ग्राहकों को 22 अगस्त  यानि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर खास ऑफर दे रही है. इस ऑफर के तहत यात्रियों के पास गोवा और मालदीव में एक ऑल इन्क्लूसिव पेड हॉलिडे जीतने का मौका है.

इनाम जीतने पर एयरलाइंस आपके परिवार के 4 सदस्यों को गोवा और 2 लोग मालदीव की यात्रा का मौका देगी. बता दें कि यह मौका उन लोगों को मिलेगा जो 22 अगस्त को गो फर्स्ट की फ्लाइट से यात्रा करेंगे. इतना ही नहीं रक्षाबंधन के दिन Go First से यात्रा करने पर फ्लाइट में और भी कई तरह का इनाम मिल सकता है.

इस पैकेज में रिटर्न फ्लाइट (डायरेक्ट सेक्टर), BEACH के पास फाइव स्टार होटल में 3 रात और 4 दिन ठहरने का मौका, सीप्लेन एयरपोर्ट ट्रांसफर, ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल है.

जानिए क्या है पूरा ऑफर?
कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक,  22 अगस्त यानी राखी के दिन यात्रा करने पर किसी 1 कपल मालदीव का पेड हॉलीडे (All-inclusive paid holiday) जीत सकते हैं. इस पैकेज में उन्हें रिटर्न फ्लाइट (डायरेक्ट सेक्टर), कोर्नाड मालदीव के रंगिली रेसिडेंस के अंडर्सी रेसिडेंस पर 3 रात और 4 दिन ठहरने का मौका, सीप्लेन एयरपोर्ट ट्रांसफर, ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल है. जीतने वाले कपल को मालदीव में ठहरने के दौरान मैट्रिक्स का फ्री इंटरनेशनल सिम कार्ड भी मिल सकता है.

 

0Shares
loading...

You missed