सूरजपुर।कोरोना के खतरे के बीच आज यहां सूर्य उपासना व लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा उत्साह के साथ मनाया गया 4 दिवसीय इस पर्व पर आज श्रद्धालुओं ने रेड नदी सहित नगर के विभिन्न तालाबों में पहुंचकर अस्ता चलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया शनिवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा का समापन किया रेड नदी पर तमाम उहापोहा के बाद प्रशासन की अनुमति के बाद श्रद्धालुओं के लिए छठ पूजा समिति के साथ-साथ प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम और आकर्षक साज-सज्जा किया गया था जहां छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना की है इस वर्ष कोरोना के कारण रेड नदी पर हर वर्ष की अपेक्षा बड़ी संख्या में लोग नहीं जुटे थे फिर भी काफी श्रद्धालु अर्ध्य देने के लिए पहुंचे थे जहां जिला प्रशासन नगर पालिका व छठ पूजा समिति द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया था यह व्यवस्था बनाने में पार्षद संतोष सोनी,समिति के अध्यक्ष गणेश सोनी,उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता,पप्पू विश्वकर्मा,दिलीप सोनी,श्रवण जैन,अजय सोनी,सुनील सोनी,प्रदीप सोनी सक्रिय रहे।

स्टेडियम ग्राउंड में आज स्थाई तालाब निर्माण करके अनूठी मिसाल पेश की है सोशल डिस्ट्रिक्ट सीकर नियम का पालन करते हुए छठ पूजा का शानदार आयोजन किया गया।

छठ घाट व छठ तालाबों के साथ-साथ सड़क मार्गों में पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही एसपी राजेश कुकरेजा आपर कलेक्टर एसएन मोटवानी एवं एडिशनल एसपी हरीश राठोर एसडीओपी मंजू लता बाज शुक्रवार को नगर के छठ घाटों में पहुंचकर पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने बगैर मास्क के छठ घाट पहुंचे श्रद्धालुओं से फेस मास्क लगाने का आग्रह किया एसडीओपी मंजू लता बाज प्रकाश सोनी तहसीलदार नद जी पाण्डे कोतवाली थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला पुलिस टीम के साथ पूरी तरह मुस्तैद रहे सर्वजनिक छठ पूजा की प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद से ही छठ आयोजन समिति के द्वारा गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व मनाया गया।

0Shares
loading...

By Admin

You missed