रायपुर, 22 अगस्त 2023
इसी कड़ी में आवेदन जमा करने के अंतिम दिन मंगलवार को रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय अपने समर्थकों के साथ दावेदारी का आवेदन पत्र पेश करने गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले विकास उपाध्याय ने पार्टी दफ्तर को मंदिर समझकर उसकी पूजा की और आरती उतारने के बाद अंदर प्रवेश किया। विकास उपाध्याय के इस पूजा पाठ वाले दृश्य ने हर किसी को हैरान कर दिया।
इसके बाद विकास उपाध्याय सीधे अंदर पहुंचे और वहां पहले से मौजूद तीनों ब्लॉक अध्यक्ष दाऊलाल साहू, अशोक ठाकुर, देवकुमार साहू का सम्मान करते हुए दावेदारी का आवेदन पत्र सौंपा।
इस अवसर पर विकास उपाध्याय ने वहां स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर विकास उपाध्याय के साथ जोन प्रभारी रवि थॉमस, अमन गिल, पार्षद प्रत्याशी सोहन शर्मा, वार्ड अध्यक्ष चिंताराम साहू, सेक्टर प्रभारी रामदास कुर्रे, बूथ अध्यक्ष कृष्णा मानिक, बीएलए निरंजन पठारी, अनुभाग अध्यक्ष निकेश पठारी उपस्थित रहे।
आवेदन सौंपने के बाद विकास उपाध्याय ने कहा कि पश्चिम की जनता का प्यार मुझे हमेशा मिलता है और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी जनता का प्यार मुझे मिलेगा और मैं जनता की सेवा निरंतर करता रहूंगा