रायपुर, 24 मई 2022
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के सुनील चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग की और इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। बीजेपी ओबीसी मोर्चा के रायपुर जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि सरकार पिछड़ा वर्ग समाज के साथ छल करना बंद करे ! सरकार की मंशा नहीं है और इसलिये अपने मोहरों के जरिये कोर्ट में याचिका लगवाती है, स्टे लेती और उसी व्यक्ति को आयोग का चेयरमैन बनाकर पुरस्कृत करती है। सुनील चौधरी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने की स्वयं घोषणा की थी तो क्या तब क़ानूनी पहलुओं पर विचार नहीं किया गया था। या सिर्फ वोट बटोरने के लिए ही घोषणा की गई थी।
बीजेपी ओबीसी मोर्चेे के धरने का संचालन जिला महामंत्री यादराम साहू ने किया। इस दौरान मोतीलाल साहू ,श्रीचंद सुंदरानी , संजय श्रीवास्तव , नंदे साहू , भारत वर्मा , सुनीता मानिकपुरी. ओंमकार बैस , प्रफ्फुल विश्वकर्मा ,मीनल चौबे , अनुराग अग्रवाल, सीमा साहू ,गौरीशंकर श्रीवास ,मनोज वर्मा ,भोलाराम साहू , सीमा कंदोई , मनीषा चंद्राकर ,गोपी साहू , शांतनु साहू , प्रदीप वर्मा , देवदत्त साहू , चूड़ामणि निर्मलकर ,
29 मई से फिर खोला जाएगा रायपुर का साइंस सेंटर, विभिन्न विषयों पर समर कैम्प के आयोजन की योजना
नरेंद्र निर्मल कर , भगवन यादव ,श्रवण यदु , गज्जू साहू ,संतोष साहू , अशोक सिन्हा , विशेष बघेल , प्रीति परगनिहा , अशोक पाल ,राजा रजक , सोनिया साहू , थानेन्द्र साहू , प्रकाश सिन्हा , मिलेश नायक , वैभव वैष्णव , आनंद साहू , लव यदु , तामेश्वर साहू , मनोज देवांगन , नीरज निर्मलकर ,मुकुल वर्मा , नितिन साहू , गुड्डू साहू , चंदू साहू , शिवश्रीवास , रामकृष्ण पवार , गोपी सोनी , महेश वर्मा , मनोज विश्वकर्मा , बलराम जायसवाल , अवनेशगिरी गोस्वामी राजेश साहू प्रेम निषाद श्याम यादव , ओम प्रकाश साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए !