रायपुर, 2 मार्च 2023
धर्मलाल के प्रश्न के जवाब में सरकार की ओर से जो जवाब आया उससे विपक्ष के नेता असंतुष्ट नजर आए। विपक्षी विधायकों ने जवाब से असंतुष्ट होकर सदन में हंगामा औऱ शोर शराबा करना शुरु कर दिया और बाद में वॉकआउट कर दिया। बाहर आकर धर्मलाल कौशिक ने मीडिया के सामने दोनों मुद्दों पर अपनी बात कही है।
केन्द्रीय विद्यालय -2 रायपुर के लिए आज भी भारतीदासन ही हैं रायपुर के कलेक्टर।
किसानों के साथ अन्याय : धर्मलाल कौशिक
धर्मलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ अन्याय किया है। सरकार ने जानबूझकर अस्थाई कनेक्शन दिये हैं ताकि किसानों को बिजली की छूट प्राप्त ना हो सके एवं शुल्क भरे जाने के बाद भी हजारों कनेक्शन लंबित पड़े हैं।
जलजीवन मिशन में व्यापक भ्रष्टाचार – धर्मलाल कौशिक
बीजेपी विधायक धर्मलाल कौशिक ने जल जीवन मिशन में व्यापक भ्रष्टाचार होने का आरोप भी सरकार पर लगाया है। धर्मलाल कौशिक ने कहा कि सरकार भ्रष्ट अधिकारियों का बचाव कर रही है। एसआईटी की मांग को नहीं माना इसीलिए विपक्ष ने वॉक आउट किया।