रायपुर, 3 जून 2020

आईएएनएस-सी वोटर सर्वे की सूची में भूपेश बघेल ने देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सर्वे रिपोर्ट के मीडिया में छपने के बाद पीसीसी नेता फूले नहीं समा रहे हैं। पीसीसी संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने एक बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का  दूसरे स्थान पर आना प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

देश के दूसरे लोकप्रिय मुख्यमंत्री का तमगा मिलने पर शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने प्रदेश में मनरेगा का क्रियान्वयन किया है और साल  खत्म होने से पहले ही मनरेगा का 37 फीसदी काम पूरा करा लिया है। उससे लोगों में ये विश्वास जगा है कि मुख्यमंत्री जनहितैषी हैं। उन्होंने कहा कि बघेल सरकार में प्रदेश के किसानों को धान का 2500 रू. दाम मिला, जिस तरीके से छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्ज माफी हुई, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री ने जो कदम उठाए हैं। उससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में अच्छा सुधार देखने को मिला है।

शैलेष त्रिवेदी ने भूपेश बघेल की नीतियों को गरीब समर्थक, व्यापारी समर्थक, किसान समर्थक, व्यापारी समर्थक, मजदूर समर्थक और समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी बताते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथों ले लिया। त्रिवेदी ने कहा कि धान उगाने वाले किसानों को प्रतिक्विंटल सिर्फ 53 रू. देने वाली मोदी सरकार किसानों को 53 हजार करोड़ देने वाली भूपेश सरकार का मुकाबले कहीं से नहीं कर सकती है।

कोरोना संक्रमण के दौर में बड़ी उपलब्धि

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कोरोना संक्रमणकाल ने देशभर की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। उद्योग बंद है और बेरोजगारी व महंगाई की मार से जनता त्रस्त है। ऐसे में छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों को पछाड़कर जनता की कसौटी में खड़ा उतरने का काम किया गया है। खास बात यह है कि अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मरीजो की संख्या भी बहुत कम है। यहां अब तक सिर्फ दो मौत हुई है।

आईएएनएस सी वोटर सर्वे के मुताबिक देश के टॉप 10 सीएम

नवीन पटनायक, ओडिशा
भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़
पी विजयन, केरल
जगनमोहन रेड्डी, आंध्र प्रदेश
उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली
जयराम ठाकुर, हिमाचल
बीएस येदियुरप्पा, कर्नाटक
सर्वानंद सोनोवाल, असम
अशोक गहलोत, राजस्थान

0Shares
loading...

You missed