नई दिल्ली, 20 अगस्त 2020

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020’ के परिणामों की घोषणा की है। लगातार चौथी बार इंदौर को देश के सबसे साफ शहर का खिताब मिला है। इस दौरान साफ-सफाई को लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही पीएम मोदी देश के कुछ ‘स्वच्छाग्रहियों’ और सफाईकर्मियों से बातचीत भी की।

देश के सबसे साफ शहरों की लिस्ट में इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई रहा। केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई भी दी। 100 से ज्यादा शहरों वाले राज्य में सबसे साफ राज्य छत्तीसगढ़ और 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे साफ राज्य झारखंड घोषित किया गया। भारत के सबसे साफ कैन्टोनमेंट एरिया के तौर पर जालंधर कैंट ने बाजी मारी।

2019 में भी छत्तीसगढ़ ने सबसे स्वच्छ राज्य के तौर पर बाजी मारी थी

25 हजार आबादी वाले शहरों में पाटन सबसे स्वच्छ जबकि जसपुर ने 25 से 50 हजार आबादी वाली श्रेणी में बाजी मारी है. 50 हजार से 1 लाख की आबादी वाले शहरों में धमतरी सबसे साफ शहरों की सूची में शामिल हुआ है. 1 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर स्वच्छ शहर है. इससे पहले 2019 में भी राज्य ने सबसे स्वच्छ राज्य में बाजी मारी थी. सीएम बघेल ने कहा कि 4296 शहरों में 14 शहर छत्तीसगढ़ के आए हैं. इन शहरों को स्वच्छता के लिए पुरष्कार मिला है. बघेल ने कहा कि मैं सभी नगर निगम के महापौर, कमिश्नर और कर्मियों को बधाई देता हूं.

वाराणसी बेस्ट गंगा टाउन
देश के नागरिकों में स्वच्छता को लेकर भागीदारी बढ़ाने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरुआत की गई थी। बीते 28 दिनों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को पूरा किया गया है। गुरुवार को आयोजित होने वाले ‘स्वच्छ महोत्सव’ में स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट के अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण इनोवेशन, स्वच्छ सर्वेक्षण सोशल मीडिया और गंगा के किनारे बसे नगरों की भी रिपोर्ट जारी की गई। वाराणसी को बेस्ट गंगा टाउन का खिताब दिया गया।

एक लाख से ज्यादा आबादी वाला सबसे स्वच्छ शहर बना शाहजहांपुर
एक लाख से अधिक की आबादी वाली श्रेणी में अधिकतम नागरिक भागीदारी के मामले में सर्वश्रेष्ठ शहर का खिताब उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर को मिला है। वहीं एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ शहर का खिताब उत्तराखंड के नंदप्रयाग को मिला है।

लगातार तीन साल टॉप पर रहा इंदौर
आपको बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण के पहले संस्करण में भारत में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मैसुरू को मिला था। वहीं इसके बाद लगातार तीन साल 2017, 2018 और 2019 में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सबसे स्वच्छ घोषित किया गया था।

0Shares
loading...

You missed