रायपुर
छत्तीसगढ़ के लोगों को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए केंद्र सरकार ने राज्य में 278 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने को मंजूरी दे दी। इस बारे में जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि केंद्र सरकार ने प्रदेश के खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा के 278 किलोमीटर के मार्ग में 5वीं और 6वीं लाइन बिछाने के लिए 8741 करोड़ रुपए की परियोजना को स्वीकृति दे दी है। इससे छत्तीसगढ़ के 8 जिलों को फायदा होगा।
उन्होंने बताया कि इस नई लाइन के बिछने से छत्तीसगढ़ के रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर, बलौदा बाजार, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिलों को लाभ होगा। इसके तहत खरसिया से नया रायपुर होते हुए परमालकसा तक दो नई रेलवे लाइनों के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि, यह फैसला राज्य में रेलवे नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। ये कृषि उत्पादों, उर्वरक, कोयला, लौह अयस्क, इस्पात, सीमेंट, चूना पत्थर आदि जैसी वस्तुओं के परिवहन के लिए आवश्यक मार्ग हैं।’