रायपुर, 09 मार्च 2022
B
कका एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे।
"राज्य के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को वापस बहाल करने की घोषणा"@ProfCongCG @ProfCong @Kshitij_Dau @bhupeshbaghel @RahulGandhi @priyankagandhi @INCChhattisgarh @INCIndia @ShashiTharoor @SalmanSoz @szarita pic.twitter.com/pX5sVdhtHm— Madho Singh (@WebReporter2019) March 9, 2022
राजस्थान के बाद पुरानी पेंश बहाल करने वाला छत्तीसगढ़ देश का दूसरा राज्य बन गया है। राजस्थान सरकार भी बजट में 2004 से पहले लागू पुरानी पेंशन सिस्टम को लागू करने की घोषणा कर चुकी है। उसी के बाद से ये माना जा रहा था कि छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आज बजट पेश करते समय इसकी घोषणा करके लाखों कर्मचारियों का राहत प्रदान की है।
पुरानी पेँशन बहाली की घोषणा होते ही कलेक्ट्रोरेट परिसर में शासकीय कर्मचारियों ने गुलाल- रंग खेलकर होली मनाई और मुख्यमंत्री को तहे दल से शुक्रिया अदा किया।