रायपुर, 02 मई 2021

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रोकथाम में छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज देने के मामले में भी छत्तीसगढ़ देशभर में चौथे स्थान पर है। वहीं 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन देने की शुरुआत की जा चुकी है। हालांकि इस वैक्सीन के पहले चरण में अंत्योदय कार्डधारी लोगों को प्राथमिकता दी गई है।वहीं फ्रंट लाइन वॉरियर्स के टीकाकरण करने के मामले में छत्तीसगढ़ देशभर में छठे स्थान पर है।

45 वर्ष से अधिक आयु वाले 73 फीसदी नागरिकों को लगी पहली डोज
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल 2021 तक – छत्तीसगढ़ में 3 लाख (88 प्रतिशत) स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रथम डोज तथा 2.09 लाख (62 प्रतिशत) स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को द्वितीय डोज दी गई। इसी तरह 2.76 लाख (94 प्रतिशत) अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता को प्रथम डोज तथा 1.65 लाख (56 प्रतिशत) अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता को द्वितीय डोज दी गई। कोविड टीकाकरण के तहत 45 वर्ष से अधिक 42.76 लाख (73 प्रतिशत) नागरिकों को प्रथम डोज एवं 3.43 लाख (6 प्रतिशत) नागरिकों को द्वितीय डोज दी गई।

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के टीकाकरण के मामले में पूरे देश में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 97.73 प्रतिशत के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में पंजीकृत कुल 4894 सेशन साईट में टीकाकरण किया जा रहा है एवं राज्य में 6823 प्रशिक्षित वैक्सीनेटर उपलब्ध हैं। 2 अप्रैल 2021 को सर्वाधिक 3.26 लाख व्यक्तियों का तथा 3 अप्रैल 2021 को 2.92 लाख व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।

0Shares
loading...

You missed