बिलासपुर। बिलासपुर में राजस्व मण्डल के निर्माणाधीन भवन का आज संभागायुक्त डाॅ.संजय अलंग ने निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

बिलासपुर में पुराने राजस्व मण्डल कार्यालय के भवन के समीप ही 6 करोड़ 11 लाख की लागत से नये भवन का निर्माण किया जा रहा है। वर्ष 2017 में स्वीकृत यह भवन पूर्णता की ओर है। संभागायुक्त ने पूरे भवन का विस्तृत मुआयना किया। यहां बनाये गये तीन कोर्ट रूम, रिकार्ड रूम का जायजा लिया। कुर्सी, टेबल एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। दिव्यांगों की सुविधा की दृष्टि से भवन में निर्माण कार्य करने कहा।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर मनोज केसरिया, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र लकड़ा एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

By Admin