रायपुर, 21 जुलाई 2020

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जहां 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बिना परीक्षा लिये इंटरनल मार्क्स के आधार पर घोषित कर दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं असाइनमेंट पद्धति के जरिये कराने की तैयारी में है। इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से परीक्षा का टाइम टेबल भी घोषित कर दिया गया है।

घोषित टाइम टेबल के मुताबिक 22 जुलाई से 29 जुलाई तक 12वीं के छात्रों को असाइनमेंट कार्य का वितरण आवंटित परीक्षा केन्द्र के माध्यम से किया जाएगा। दो दिन के भीतर इस असाइनमेंट को पूरा करके छात्रों को संबंधित परीक्षा केन्द्र में जमा करना होगा। 26 जुलाई को रविवार के दिन भी 12वीं कक्षा के असाइनमेंट छात्रों को देने और जमा करने का काम किया जाएगा।

वहीं 10वीं के छात्रों के लिए 4 अगस्त से 9 अगस्त के बीच असाइनमेंट कार्य आवंटित परीक्षा केन्द्रों द्वारा  वितरित किये जाएंगे। दो दिनों के भीतर प्राप्त असाइनमेंट को पूरा करके छात्रों को संबंधित परीक्षा केन्द्र में जमा करना होगा। 9 अगस्त को पड़ने वाले रविवार के दिन भी असाइनमेंट जमा करने का कार्य किया जाएगा।

22 जुलाई से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कलेक्टरों के द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अलग-अलग तिथियों में लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन वाले जिले में पड़ने वाले परीक्षा केन्द्र से असाइनमेंट वितरण और उत्तर पुस्तिकाओं के संग्रहण का कार्य लॉकडाउन के बाद करना तय किया गया है।

अगर कोई परीक्षार्थी किसी कारणवश परीक्षा केन्द्र से असाइनमेंट एवं आंसर शीट प्राप्त नहीं कर पाता है तो ऐसे छात्र पेँशनबाड़ा स्थित राज्य ओपन स्कूल के कार्यालय से 17 अगस्त से 22 अगस्त के बीच असाइनमेंट प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं।

किसी वजह से कोई परीक्षार्थी अपनी आंसरशीट जमा नहीं करवा पाता है तो उस विषय में जब कभी राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा आयोजित की जाएगी, तब वो छात्र परीक्षा में शामिल हो सकता है।

राज्य ओपन स्कूल के परीक्षा कार्यक्रम ने उन अभिभावकों और छात्रों को परेशानी में डाल दिया है, जो लॉकडाउन की कार्रवाई से बचना चाह रहे हैं। छात्रों को डर है कि सख्त लॉकडाउन की स्थिति में अगर वो असाइनमेंट लेने घर से बाहर निकले तो उन पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई हो सकती है। दूसरा डर ये है कि अगर परीक्षा में शामिल नहीं हुए तो ये मामला लंबा खिंच सकता है।

 

0Shares
loading...

You missed