मुंगेली/पथरिया।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन पथरिया द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पथरिया के सामने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा को पुष्पहार समर्पित किया गया।इसके पश्चात नव संविलियन शिक्षकों का सम्मान पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर नव संविलियन शिक्षक शंकरलाल धुरी,रामू लाल यादव,नरेश कुमार ध्रुव,गजानन सिंगरौल को सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर जिला महासचिव परदेशी यादव ने नव नियुक्ति शिक्षकों को बधाई दिया और सरकार को धन्यवाद दिया।
प्रमोद यादव ने सरकार को धन्यवाद देते हुए नई पेंशन को अभिशाप बताते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का आग्रह किया। ब्लाक अध्यक्ष विश्वनाथ राजपूत ने इस अवसर पर सभी प्रदेश वासियों को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।साथ ही नव संविलियन शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया।आगे उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि शासन जल्द से जल्द वेतन विसंगति ,क्रमोन्नति, पदोन्नति,अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करें।और बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल करें।शैलेन्द्र ध्रुव,इंद्रपाल राजपूत,राम प्रकाश राजपूत,केशव पांडेय और रुद्र राजपूत
और राजेंद्र सूर्यवंशी रूपेंद्र जोल्हें और मनोज सिंगरौल,जिला संगठन सचिव नकुल साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द वेतन विसंगति दूर करे क्रमोन्नति पदोन्नति एवम बुढ़ापे का सहारा पुराने पेंसन को बहाल करें छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मांग किया है कि हमारी मांगे जायज है,सरकार के घोषणा पत्र में क्रमोन्नति,पदोन्नति,पुरानी पेंशन है,उसे जल्द से जल्द लागू करे।

0Shares
loading...

By Admin

You missed