रायपुर

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण आज सुबह से चालू हो गया है। जानकारी के अनुसार, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लग गई हैं। पेंड्रा जनपद के 120 मतदान केंद्रों में 41 ग्राम पंचायत, 3 जिला पंचायत सदस्य, 12 जनपद सदस्य और सरपंच के 41 पदों पर मतदान हो रहा है। कुल 616 पंच पदों में से अब तक 214 पद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। महिलाएं और पुरुष दोनों ही बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में भी मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रखी गई है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि पंच पदों के 68 और सरपंच पद के 01 स्थान के लिये सभी नामनिर्देशन पत्र खारिज हो गये है। पंच पद के 74 हजार 310, सरपंच पद के 448, जनपद पंचायत सदस्य के 41 और जिला पंचयत सदस्य के 01 पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इस प्रकार प्रदेश के समस्त जिलों के लिए कुल पंच पद के 85 हजार 188, सरपंच पद के 11 हजार 181, जनपद पंचायत सदस्य के 2 हजार 932 और जिला पंचायत सदस्य के 432 स्थानों पर तीन चरणों में निर्वाचन हो रहा है।

जानकारी के मुताबित छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सुबह सात बजे से मतदान जारी है। 43 विकासखंडों की पंचायतों के लिए 46 लाख 83 हजार 736 मतदाता मतदाधिकारी का उपयोग करेंगे। इसमें 23,17,492 पुरुष, 23,66,157 महिलाएं और 87 अन्य शामिल हैं। इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा। दूसरे चरण में मतदान के लिए 9,738 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान दोपहर तीन बजे तक चलेगा।

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor