डेस्क, 13 अगस्त 2021
इस साल अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टाटा केमिकल में 85 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं निफ्टी ने 17 फीसदी और S&P BSE 500 इंडेक्स ने 21 फीसदी का रिटर्न दिया है।
एनालिस्ट का कहना है कि यह स्टॉक अपट्रेंड में नजर आ रहा है क्योंकि यह अपने सभी शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। यह बुल्स के लिए एक अच्छा संकेत है। इस स्टॉक ने बीएसई पर 12 अगस्त को 886.30रुपये का अपना 52 वीक का नया हाई छुआ था।
नालिस्ट की मानें तो अगले 3-4 महीने में यह फिर से नया हाई लगा सकता है और यह 1,000 तक का लेवल आसानी से छू सकता है। Tata Chemicals एक लीडिंग केमिकल कंपनी है। भारत सहित अमेरिकी, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में कंपनी का कारोबार है।
जानकारों का कहना है कि इस स्टॉक में तेजी के सारे संकेत बने हुए है। इस स्टॉक में करेंट लेवल पर और किसी डिप पर 718 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1040 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जानी चाहिए। 3-4 महीने में यह लक्ष्य हासिल होता दिख सकता है।