रायपुर, 19 अगस्त 2021

रायपुर की खारून नदी में आत्महत्या करने के लिए कूदे एक ही परिवार के 4 एवं एक अन्य को बचाने वाले गोताखोरों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1-1 लाख रुपये का इनाम दिया है। महादेवघाट पर नाव चलाने वाले गोताखोरों ने अपनी जान की परवाह किये बिना डूबते हुए लोगों को बचाया था।

खारुन में डूबते लोगों को बचाने की बहादुरी दिखाने वाले गोताखोर लोकनाथ धीवर, माखन धीवर, डायमंड धीवर, शेषनारायण धीवर एवं देवकुमार धीवर को लेकर रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय मुख्यमंत्री के पास पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने उनके काम की सराहना की और अपने स्वेच्छानुदान मद से एक-एक लाख रूपए का इनाम दिया जाना स्वीकृत किया।

गोताखोरों से मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान संसदीय सचिव विकास उपाध्याय , नाविक एवं गोताखोर मछुआरा संघ समिति महादेवघाट रायपुर के अध्यक्ष एवं सदस्य मौजूद रहे।  इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर, माधवराव सप्रे वार्ड के पार्षद विरेन्द्र देवांगन, एल्डर मेन देवेन्द्र यदु उपस्थित थे।

0Shares
loading...

You missed