मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के फंसे सैंकड़ां पर्यटकों के वापस लाने की युद्ध स्तर पर व्यवस्था करें। पहलगाम हमला अमानवीय और देश पर आक्रमण है – दीपक बैज। छत्तीसगढ़ के नागरिक दिनेश मिरानिया की हत्या पर कांग्रेस ने शोक जताया।
रायपुर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुये आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह घटना अमानवीय और दिल दहला देने वाला है। जिस बर्बरता से निर्दोष लोगों की हत्या की गई, उससे पूरा प्रदेश आक्रोशित है। हम शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। पूरा देश इस दुख की घड़ी में एकजुट है और आतंकवाद के विरुद्ध हमारी एकता ही सबसे बड़ी ताकत है।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में राजधानी रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि घटना हृदय विदारक है, दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को साहस और संबल प्रदान करें।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार से कहा कि इस भयानक आतंकी हमले के कारण कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के सैकड़ो पर्यटक और नागरिकों के लिए युद्ध स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करें, उनकी सुरक्षित वापसी का प्रबंध करें।