रायपुर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के के रायपुर, बिलासपुर और नया रायपुर में छः कामकाजी महिला छात्रावासों के निर्माण के लिए 202 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मंगलवार को आभार जताया।

साय ने एक्स पर ट्वीट कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने हमारे छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और नया रायपुर में छः कामकाजी महिला छात्रावासों के निर्माण के लिए 202 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इस राशि से रायपुर के तेलीबांधा और टाटीबंध में 250-250 सीटर तथा भैंसथान में 223 सीटर, बिलासपुर के तिफरा और सिरगिट्टी में 224-224 सीटर एवं नया रायपुर में एक हजार सीटर महिला छात्रावास का निर्माण होगा। यह स्वीकृति महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, छात्रावासों के निर्माण से तीनों शहरों में कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित आवास मिलेगा। इस पुनीत कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सहृदय आभार करता हूँ।

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor