नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और चबूतरा निर्माण की तैयारियों की कर रहें है समीक्षा

रायपुर। मुख्य सचिव आर. पी. मंडल ने आज यहां मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सभी संभागीय कमिश्नरों, कलेक्टरों, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला विपणन अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। उन्होंने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और चबूतरा निर्माण की तैयारियों की समीक्षा कर रहें है। बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ श्रीमती रेणु जी पिल्ले, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास गौरव द्विवेदी, सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव राजस्व सुश्री रीता सांडिल्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित हैं।

लोकवाणी में इस बार ”छत्तीसगढ़ सरकार दो वर्ष का कार्यकाल” विषय पर होगी बात

25, 26 एवं 27 नवंबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके करा सकते हैं रिकाॅर्डिंग

13 दिसंबर को प्रसारित होगी 13 वीं कड़ी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार “छत्तीसगढ़ सरकार दो वर्ष का कार्यकाल ” विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे।
इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 25, 26 एवं 27 नवंबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकाॅर्ड करा सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 13 वीं कड़ी का प्रसारण 13 दिसंबर को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों,एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।

0Shares
loading...

By Admin

You missed