बिलासपुर,हरेली तिहार में तखतपुर विकासखंड के गनियारी पहुंचे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने आजीविका अंगना( मल्टी स्किल सेंटर) पहुंचे और वहां महिलाओं को स्वालम्बी बनाने स्किल सेंटर का शुभारंभ किया और रंगारंग हरेली तिहार के आयोजन में हिस्सा

लेकर ग्रामीणों को प्रफुल्लित कर दिया ।

गनियारी पहुँचकर लोगो को संबोधित किया।उन्होंने सबसे पहले सावन महीने में शंकर भगवान के जयकारे के साथ अपने उदबोधन की शुरुवात की फिर वहा उपस्थित महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को हरेली त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांधी जी का कहना था कि भारत गांव में बसता है ये मल्टी स्किल सेंटर प्रदेश का पहली ऐसी परियोजना है जिससे सीधे हमारी माता-बहनो को रोजगार मिलेगा पहले चूड़ियां फिरोजाबाद से आती थी अब छत्तीसगढ़ में ही गनियारी की दीदियों द्वारा बनाया गया।चूड़ी महिलाओं के हाथ की शोभा है यह चूड़ी सबकी कलाई में देखने को मिलेगी पहले एलईडी बल्ब बाहर से आता था अब यही बन रहा है लाल ईंट से घर बनाने पर दीमक लगता है लेकिन फ्लाई ऐश ब्रिक्स से घर बनाने पर इन समस्याओ से छुटकारा मिलता है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेवरा में पहुंच छत्तीसगढ़ियों के पावन त्यौहार में वो कर दिखाया जिससे ठेठ छत्तीसगढ़ी होने की झलक दिखी। श्री बघेल ने हरेली तिहार मनाने हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों के समक्ष हाथ मे भौरा लेकर चलाया तो सब देखते ही रह गए । आज हरेली तिहार में मुख्यमंत्री श्री बघेल के इस भौरा और गेड़ी प्रेम ने छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती संस्कृति को बचाने और उसे संरक्षित करने की दिशा में एक बड़ी पहल की है ।


कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने किया। इस अवसर पर बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय,पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़, बिलासपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, विवेक बाजपेई, आशीष सिंह,अरुण सिंह चौहान,राजेंद्र शुक्ला, सहित प्रशानिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।

0Shares
loading...

By Admin

You missed