बिलासपुर/मुंगेली/कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होने संबंधित अधिकारियों से कहा कि स्कूलों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कार्यालयों को साफ-सुथरा रखें। मुख्यमंत्री जनदर्शन, जन चौपाल, विशेष शिकायत प्रकोष्ठ, पीजी पोर्टल एवं मुख्य सचिव कार्यालय से प्राप्त लंबित आवेदन पत्रों को गंभीरता से लें तथा समय सीमा के भीतर निराकरण करें। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने लोकार्पण, भूमिपूजन एवं हितग्राहियों को सामग्री वितरण की सूची उपलब्ध कराने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि 1 अगस्त 2019 से बैंक शाखा स्तर पर कर्ज माफी तिहार शुरू होगा। जिसमें समस्त एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, खाद्य विभाग, सहकारिता, नागरिक आपूर्ति, सहकारी समितियां, विपणन, कृषि विभाग के अधिकारी अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण सुनिश्चित करें। उन्होने आश्रम छात्रावास में रहने वाले बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि आश्रम छात्रावास के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। उन्होने सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक से सांप काटने, कुत्ता काटने की दवा वैक्सीन उपलब्धता की भी जानकारी ली। वैक्सीन उपलब्ध होने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने श्रमपदाधिकारी से कहा कि मानधन श्रम योगी योजना के अंतर्गत स्कूलों में कार्यरत स्वीपर, मनरेगा के तहत कार्यरत मजदूरों का पंजीयन कर लाभान्वित करें। शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये गये। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों की शिकायतों की जांच कराने निर्देश दिये। सुपोषण अभियान का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि चंदियाभाठा-पैजनिया रोड का काम चल रहा है।
पौधे सुव्यवस्थित लगाने निर्देश- कलेक्टर ने सहायक संचालक उद्यान को निर्देशित किया कि सड़क डिवाइडर में सुव्यवस्थित ढ़ंग से पौधरोपण करायें। साथ ही फेंसिंग काम के लिए लोक निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंताओं, पशुपालन, आबकारी, खनिज एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम पथरिया डॉ. आराध्या कमार, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर आरआर चुरेन्द्र, श्रीमती अनुराधा अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
loading...