जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के निवासी दिनेश मिरानिया की भी मौत हो गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। अधिकारियों को हर संभव सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। दिवंगतों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लोग चिंता न करें, इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। हर हाल में बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह नृशंस और अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है। आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है, और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।