रायपुर, 9 जुलाई 2020
रायगढ़ में सीएमएस कंपनी की एटीएम कैश वैन लूटकांड में जान गंवाने वाले ड्राइवर अरविंद पटेल के परिजनों को कंपनी 17 लाख रुपये का भुगतान करेगी और अरविंद की पत्नी को नियमित पेंशन देगी। जबकि इससे पहले सीएमएस कंपनी ने सिर्फ 10 हजार रुपये की मदद मृतक अरविंद के परिजनों को दी थी। इस बात की खबर समाचार पत्रों और मीडिया में आने के बाद सरकार ने सख्ती दिखाई। जिसके बाद सीएमएस कंपनी प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकारते हुए मृतक अरविंद पटेल के बीमा की राशि 10 लाख रुपये, बहादुरी के लिए 1 लाख रुपये और मुआवजे के तौर पर 6 लाख रुपये का भुगतान करना मंजूर किया है। इसके अलावा पीएफ में जमा राशि का भुगतान अलग से किया जाएगा। मृतक अरविंद पटेल की पत्नी को नियमित पेंशन भी सीएमएस कंपनी की ओर से दी जाएगी।
इधर उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने लूट कांड में घायल हुए विनोद पटेल के इलाज पर आने वाले खर्च का भुगतान भी सीएमएस कंपनी के द्वारा किये जाना बताया है। विनोद पटेल के इलाज पर सीएमएस कंपनी 3 लाख रुपये का भुगतान करेगी। विनोद पटेल को इलाज के लिए जिंदल अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज पर आए डेढ़ लाख रुपये के बिल का भुगतान विनोद पटेल के परिजनों ने किया था। लेकिन अब ये पूरा भुगतान कंपनी करेगी और शेष राशि भी विनोद पटेल को दी जाएगी।