कोंडागांव

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बेहतर अधोसंरचना और विद्यार्थियों के लिए सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण तैयार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में स्कूल भवनों की स्थिति और शिक्षकों की उपलब्धता सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं के प्रगति की भी समीक्षा की। साथ ही नए शैक्षणिक सत्र के लिए शाला प्रवेश उत्सव के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिले में संचालित पीएम श्री स्कूलों की जानकारी लेते हुए उपलब्ध सुविधाओं से अवगत हुए। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत न्यौता भोज के आयोजन, पाठ्य पुस्तक, गणवेश और साइकिल वितरण की जानकारी ली।

बैठक में शाला त्यागी बच्चों की पहचान एवं पुनः प्रवेश के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी ली। साथ ही दिव्यांग बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु विशेष व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्रों बनाने के कार्य की समीक्षा भी की।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर निकिता मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, डीएमसी इमल बघेल, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता वेणुगोपाल राव एवं सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

0Shares