महासमुंद

कलेक्टर विनय लंगेह ने आज सुबह छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अंतर्गत आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन किया। उन्होंने सेजेस पटेवा एवं झलप परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्रों की गोपनीयता, बैठक व्यवस्था, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत एवं सहायक संचालक नंद कुमार सिन्हा मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर ने परीक्षा में नकल रोकने संबंधी निर्देश दिए उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए कि वे नकल को रोकने के लिए आवश्यक अनुशासनात्मक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने मेहनत और अपने आत्मविश्वास के बल पर लगन और धैर्य के साथ परीक्षा में पूछे गए सवालों का जवाब दें। अनावश्यक दबाव में न आएं। साथ ही, छात्रों के लिए एक शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण सुनिश्चित करने की बात कही। लंगेह ने यह भी निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक संसाधन जैसे कि पानी, बैठने की व्यवस्था, और मेडिकल किट उपलब्ध हो।

उन्होंने परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए निर्देश देते हुए छात्रों से अपील की कि वे परीक्षा में धैर्य और पूरी तरह से अपनी तैयारी के साथ परीक्षा दें। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने की प्रेरणा दी और उनकी मेहनत के प्रति सकारात्मकता बनाए रखने को कहा वही उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि शासन हर संभव प्रयास कर रही है ताकि विद्यार्थी बेहतर वातावरण में परीक्षा दिला सके।

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor