मुंगेली। कलेक्टर पी.एस.एल्मा द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 हेतु समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के संबंध में लगातार समीक्षा की जा रही है। समीक्षा बैठक में प्रत्येंक धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी अधिकारियों से ग्राम और किसानवार कम्प्यूटर साफ्टवेयर में किसान पंजीयन, रकबा की स्थिति, रकबा समर्पण आदि की जानकारी प्राप्त किया जा रहा है। कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु किसानों का पंजीयन 31 अक्टूबर तक किया जाएगा। उन्होने समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले इच्छुक नए किसानों के पंजीयन के संबंध में बताया कि प्रत्येक नए किसानों का धान पंजीयन किया जा रहा है। धान पंजीयन पटवारी प्रतिवेदन के आधार पर किया जा रहा है। उन्होने नए किसानों को धान पंजीयन हेतु पटवारी से संपर्क करने के लिए कहा है। इसके अलावा उन्होने हल्का पटवारियों को उनके भ्रमण के दौरान नए किसानों का जानकारी प्राप्त करने और समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले इच्छुक नए किसानों का धान पंजीयन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। उन्होने बताया कि विगत खरीफ वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों को पंजीयन कराने की आवश्यकता नही है। 2019-20 में पंजीकृत किसानों का पंजीयन स्वतः हो रहा है। उन्होने बताया कि यदि पूर्व में पंजीकृत किसान किसी कारण से पंजीयन में संशोधन कराना चाहते है तो उन्हे समिति माडयूल के माध्यम से संशोधन कराने की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि पंजीयन हेतु कृषकों का आधार नंबर उनकी सहमति से ही प्राप्त किया जाए। यदि किसी कृषक के पास आधार नंबर नही है तो ऐसे कृषकों का आधार पंजीयन सुनिश्चित करते हुए आधार नंबर सहित पंजीयन कराया जाए। किन्तु आधार नंबर नही होने के कारण किसी भी कृषक को पंजीयन से वंचित नही किया जाएगा। इस हेतु उन्होने सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सतत् मानीटरिंग करने के निर्देश दिये है।
loading...