धमतरी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में आज शनिवार को बेमेतरा में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया है। इस मौके पर बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस को जारी समन के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व प्रभारी महामंत्री द्वारा बिंदुवार जानकारी उपलब्ध कराए जाने के बाद भी जबरिया ईडी कार्यालय में घंटों बैठाया गया और आगामी तीन मार्च को फिर से ईडी कार्यालय में बुलाया गया है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि, प्रदेश सरकार नगरीय निकाय चुनाव षड्यंत्र के तहत जीती है, दूसरी ओर पंचायत चुनाव में भाजपा पिछड़ रही है। जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का रेकी सरकार द्वारा करवाया जा रहा है, जो निंदनीय है। इसके साथ ही कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जिससे लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है। कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में तैनात रहे। कांग्रेसियों ने पुलिसकर्मियों से बचते हुए पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने पुतला छीनने की कोशिश भी की, जिसे लेकर झूमा-झटकी भी हुई। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे। प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में ईडी की दबिश देना दुर्भाग्यपूर्ण है, वहीं इस प्रदर्शन को धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि उनका धरना, आंदोलन सब दिखावा है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि, बीजेपी और ईडी पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे थे, जब वहां से कुछ नहीं मिला तो अब हमारे कार्यालयों के पीछे पड़े हैं। उन्होंने ईडी के रायपुर कांग्रेस कार्यालय में रेड की कार्रवाई को राजनीतिक प्रेरित करार देते हुए कहा कि, सरकार विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है। राकेश गुप्ता ने कहा किस ईडी आदिवासी नेता कवासी लखमा को निशाना बना रही है। उस तार को इससे जोड़कर कांग्रेस का राजीव भवन जो 4 साल पहले बन चुका था। उस पर जांच करते हुए बचकाना हरकत की है, जिसका हम लोगों ने विरोध किया है।

 

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor