रायपुर, 20 जुलाई 2021
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में पेगासस स्पाइवेयर मुद्दे को लेकर 22 जुलाई को दोपहर 1 बजे विरोध राजीव भवन से राजभवन तक मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि स्पाइवेयर और सभी एनएसओ उत्पाद एजेंसियों ने विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, वकीलों और कार्यकर्ताओं के फोन हैक करने के लिये स्पाइवेयर खरीदा एवं दुरूपयोग कर प्रजातांत्रिक मूल्यों की हत्या किया है।
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच व गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।
loading...