रायपुर, 3 जून 2020
लॉकडाउन के अनलॉक होते ही प्रदेश में सियासी पार्टियों की नूरा कुश्ती शुरु हो गई है। लॉकडाउन के दो महीनों के दौरान लोगों से आधा बिल वसूल करती आई कांग्रेस का ताजा बयान आया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एम.ए.इकबाल ने कहा कि दो महीने का बिजली बिल माफ करने की घोषणा कांग्रेस पार्टी ने कभी नहीं की। उन्होंने कहा कि भाजपा ये झूठ प्रचारित कर रही है कि कांग्रेस ने दो माफ का बिज
ली बिल माफ करने का वादा किया था लेकिन मई माह में लोगों से पूरा बिल वसूला गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने कहा कि भाजपा ने बिजली कंपनी और उपभोक्ताओं को डुबोया है, जबकि कांग्रेस ने उसे उबारा है। उन्होंने कहा कि जनता को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ सरकार बनने के बाद से लगातार दिया जा रहा है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को मदद मिल रही है। दो माह के कोरोना संक्रमण समय मार्च-अप्रैल में बिजली मीटर की रीडिंग नहीं होने के कारण औसत बिल जारी किये गये थे एवं मई माह में रीडिंग वाले बिल के साथ बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दिया गया।
एम.ए. इकबाल ने कहा कि भाजपा झूठ का पुलिंदा लेकर चलती है। कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर ही वादाखिलाफी करने और लोगों को अच्छे दिन आने का झांसा देने का आरोप लगा दिया।