छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिजल्ट की घोषणा हो रही है। दूसरे चरण का रिजल्ट 20 फरवरी को आया। उसके बाद से सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जा रहा है। अब तक पंचायत चुनाव में जो रिजल्ट आए हैं। उसमें 14 जिला पंचायत क्षेत्र में 13 में भाजपा और 1 में कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी की जीत हुई है। पंचायत चुनाव में रिजल्ट को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 के कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जगनी कामू बैगा ने हंगामा शुरू कर दिया और जीत का दावा किया उन्रिहोंने कहा चुनाव के रिजल्ट का रिकाउंटिंग होना चाहिए। कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जगनी कामू बैगा ने आज सुबह कलेक्टर कार्यालय के सामने कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया और रिकाउंटिंग की मांग की।
जानकारी के अनुसार प्रदर्शन के दौरान जगनी कामू बैगा ने मतगणना में हेरा-फेरी का आरोप लगाया और पुनः मतगणना की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी ललिता रूप सिंह धुर्वे को रिटर्निंग ऑफिसर से जीत का प्रमाण-पत्र मिल गया है। प्रमाण-पत्र मिलने के बाद ललिता रूप सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के आरोप को बेबूनियाद बताते हुए उन्हें ही फर्जी बताया और 74 वोट से जीत होने पर जनता का आभार व्यक्त किया।