राजनांदगांव 19 नवम्बर, 2020
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 19 नवम्बर दिन गुरूवार को राजनांदगांव जिले में कुल 195 मरीज कोरोना पॉजीटिव मिले है । नगर निगम से मरीज 70 एवं विकासखण्डों में कुल 125 मरीज मिले है वही आज कुल 77 मरीज डिस्चार्ज भी हुए है।
नगर निगम क्षेत्र में पॉजिटीव -70 – ममता ठेठवार पारा -1 , लालबाग -2 , सदर बाजार -1 , बसंतपुर -3 , मोतीपुर -3 , गौरीनगर -2 , कैलाश नगर -6 .. भरकापारा -3 , बल्देवबाग -1 , शांतिनगर –1 , हीरामोती लाईन -1 , गुड़ाखू लाईन -1 , नंदई -1 , लखोली -1 , रामाधीन मार्ग -1 , चौखड़िया पारा -1 , नगर -9 , जूनी हटरी -1 , रामनगर -1 , स्टेशनपारा -3 , कौरिनभाठा -1 , पेण्ड्री -1 , अन्य क्षेत्र -1 , विवेकानंद नगर -3 , कन्हारपुरी -2 , वर्धमान नगर -1 , गंज लाईन -2 , दुर्गा चौक -1 , अनुपम नगर -1 , बजरंगपुर नवागांव -1 , फरहद चौक -1 , चन्द्रा कॉलोनी -4 , एस.बी.आई . कॉलोनी -1 , गुरूद्वारा रोड -2 , सोनारपारा -1 , स्टेशन रोड -2 , ग्रीन हाईट्स -1 , पटेल कालोनी -1 से है।