अहमदाबाद, 19 नवंबर 2020

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नगर निगम ने शहर में फिर से कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. शहर में रात नौ बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. अगला आदेश आने तक शहर में कल से कर्फ्यू का नियम लागू रहेगा. आदेश के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और मास्क लगाने की अपील की गई है.

बता दें कि गुजरात में दिवाली के बाद से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है. राज्य सरकार ने अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट जैसे शहर में दिवाली के दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों की बात मानी है.

अहमदाबाद शहर में 900 मोबाइल मेडिकल वैन, 550 संजीवनी रथ, और 150 धनवंतरि रथ के जरिए लोगों को घर बैठे मेडिकल सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. अहमदाबाद शहर के 200 जगह पर कैंप के जरिए कोविड टेस्ट फ्री में करवाए जा रहे हैं. अकेले अहमदाबाद शहर में अब तक 1,80,000 लोगों को डोर-टू-डोर सर्वे हो चुका है.

गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात में एक ही दिन में कोरोना वायरस के करीब 926 नए मामले सामने आये. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1 लाख 90 हजार से अधिक हो गई है.

0Shares
loading...

You missed