रायपुर: कोरोना ने एक बार फिर से एशिया में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कोरोना ने भारत में भी दस्तक दिया है और केरल महाराष्ट्र के साथ ही गुजरात में कई मामले सामने आए। अब कोरोना का मामला छत्तीसगढ़ में भी सामने आया है। राजधानी रायपुर में कोरोना का मामला सामने आया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति सर्दी खांसी से परेशानी के बाद अस्पताल पहुंचा था जहां जांच के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव निकला। अस्पताल ने मरीज को भर्ती करते हुए मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी है। अस्पताल प्रबंधन के साथ ही कोरोना कंट्रोल सेंटर के नोडल अधिकारी ने मामले की पुष्टि कर दी है। अस्पताल में मरीज को अकेले एक वार्ड में भर्ती कर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इलाज शुरू कर दी गई है।