रायपुर, 3 जुलाई 2021

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए टीकों की संख्या आज एक करोड़ को पार कर गई है। स्वास्थ्य विभाग से आज रात आठ बजे तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में पहली और दूसरी दोनों खुराक को मिलाकर अब तक एक करोड़ 46 हजार 995 टीके लगाए गए हैं। राज्य में 83 लाख 64 हजार 313 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका और 16 लाख 82 हजार 682 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में आज 26073 सैंपलों की जांच की गई। जिनमें से 294 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 1.1 फीसदी है। आज 581 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वर्तमान में कुल 5330 सक्रिय केस हैं। जबकि आज 3 लोगों की को-मॉबर्डिटी  की वजह से मौत देखने को मिली है।  आज सुकमा में 33, सरगुजा में 28 और रायपुर जिले में 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

रायपुर में वैक्सीन का पहली डोज उपलब्ध नहीं

इधर रायपुर जिले में कोविड-19 वैक्सीन सीमित मात्रा में उपलब्ध होने के कारण आगामी आदेश पर्यंत वैक्सीन का प्रथम डोज लगाना बंद कर दिया गया है। उपलब्धता अनुसार वैक्सीन का दूसरा डोज केवल चिन्हित केंद्रों पर लगाया जावेगा। जिन व्यक्तियों ने अभी तक वैक्सीन नही लगवाया है, उन सभी व्यक्तियों से अपील है कि वह कोविड-19 वैक्सीन हेतु www.cowin.gov.in पोर्टल में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। वैक्सीन उपलब्ध होने पर पूर्व से रजिस्ट्रेशन करा चुके व्यक्तियों को टीकाकरण केंद्रों में प्राथमिकता दी जाएगी।

 

 

0Shares
loading...

You missed