नई दिल्ली, 11 जून, 2020

1 जून को लॉकडाउन में दी गईं रियायतें अब देश पर भारी पड़ने लगी हैं। रियायतों के साथ देश को अनलॉक किये जाने के साथ ही कोरोना भी एक तरह से अनलॉक हो गया है। 31 मई तक देश में कोरोना मरीजों के आंकड़ें 1 लाख 90 हजार थे, लेकिन 11 जून को खबर लिखे जाने तक कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 86 हजार 579 हो गई है। यानि जून माह के 11 दिनों में ही  कोरोना के 96,579 मरीज बढ़ गये हैं।

30 जनवरी को केरल में कोरोना वायरस का पहला मरीज सामने आया था और 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा होने पर कुल मरीजों की संख्या मात्र 536 थी। जबकि फरवरी महीने में सिर्फ कोरोना के दो केस सामने आए थे। 25 मार्च से लागू लॉकडाउन की वजह से देश में कोरोना मरीजों की संख्या को 1 लाख तक पहुंचने में कुल 120 दिन का वक्त लगा। लेकिन जून में लॉकडाउन अनलॉक के बाद 11 दिनों में ही 96,579 मरीज बढ़ गये। ये स्थिति खतरनाक भी है और डराने वाली भी है। देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के नाम पर अनलॉक किया गया लॉकडाउन पर लोगों की जान पर भारी पड़ने लगा है। एक तरह से इसे हम कोरोना वायरस का विस्फोट भी कह सकते हैं।  देश में 1,41,028 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं। अभी भी देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 1,37,448 है। ऊपर के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो परिणाम आता है कि लॉक डाउन के दौरान सरकार के तरफ से लगाई गई भारी बंदिशें कोरोना की रफ्तार को रोक तो नहीं सकी लेकिन रफ्तार पर लगाम जरूर लगा कर रखी थी। 31 मई को लॉक डाउन खत्म होने के साथ ही सड़कों, बाजारों में लोगों की चहलकदमी बढ़ने लगी और साथ ही बढ़ने लगी कोरोना मामलों की संख्या।

देश की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट, गुजरात कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। लेकिन अब छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्यों में भी कोरोना वायरस के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 1400 केस अभी तक सामने आ चुके हैं। अकेले 11 जून को ही कोराना वायरस के 44 केस प्रदेश में सामने आए हैँ। इनमें से 971 लोगों का उपचार जारी अभी जारी है।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरबा में 18, जांजगीर – 14, बिलासपुर – 05, जशपुर – 02, रायगढ़ – 02, जगदलपुर – 01 और कोण्डागांव में – 01 एक म​रीज मिला है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 96230 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 93903 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 1398 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1520 सैंपलों की जांच जारी है। छत्तीसगढ़ में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

0Shares
loading...

You missed