रायपुर, 19 जून, 2020

राजधानी में कोरोना वायरस का ब्रेकफेल हो गया है। कोरोना को रोकने के लिए किये जा रहे तमाम उपाय धाराशायी होते जा रहे हैं। मरीजों के लगातार मिलने के सिलसिले की कड़ी में शुक्रवार को रायपुर में 10 नये मरीज मिले हैं। जबकि प्रदेश में आज 70 मरीज मिले हैं। जिनमें से एक मरीज सीएम हाउस  के पंचम द्वार के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी है। यह सुरक्षाकर्मी बाहर ही ड्यूटी करके अपने घर वापस चला गया था। सुरक्षाकर्मी का मुख्यमंत्री निवास के अंदर आना जाना नही था।  जबकि एक सीएमएचो ऑफिस में काम करने वाला कर्मचारी है।

कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक सीएमएचओ ऑफिस में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। मेकाहारा अस्पताल से दो डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इससे पहले मेकाहारा की स्टाफ नर्स को कोरोना हुआ था, लेकिन डॉक्टरों के संक्रमित होने का ये पहला मामला है। मेकाहारा के रेडियो डाइग्नोस्टिक विभाग के डॉक्टर के संक्रमित होने की खबर है।

गुरुवार को सीएमएचओ ऑफिस से एक महिला कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिली थी, जबकि आज एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये थे। ये सभी अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना की ड्यूटी में लगे हुए थे। डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है।

 

0Shares
loading...

You missed