नदबई (भरतपुर):- COVID 19 से लड़ने के लिए युवाओं में उत्साह सराहनीय है, जहाँ एक तरफ सरकार लॉक डाउन में 20 अप्रेल से छूट देने जा रही है वहीं नदबई कस्बे में वेयर हाउस कॉलोनी के वार्ड no.24 के कुछ युवकों ने अपनी कॉलोनी के मुख्य रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया, युवकों ने रास्ता बंद करने से पहले स्थानीय लोगो से फोन पर सहमति ली, इस कार्य में सहयोग करने वाले संतोष खंडेलवाल,जीतू खंडेलवाल,सुबोध कुमार,जीतू लवानियां,भूपेंद्र सिंह ने आपस में दूरी बनाये रखी और वीरेंद्र शर्मा की ओर से इस कार्य में लगे बांस,बल्ली और अन्य सामग्री को निशुल्क दिया गया,सभी कॉलोनी वासियो ने युवकों का आभार व्यक्त किया |

ग़ौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए अब तक जो भूमिका निभाई है वह बहुत ही सराहनीय है। प्रदेश सरकारों की भूमिका भी देशहित में रही है। जनता ने भी इस संकट की घड़ी में सरकारों का पूरा साथ दिया है। इस संकट के दौर में देश ने जो एकता-अखंडता दिखाई है, हमारे देश की परिस्थितियों विचित्र होने के बावजूद भी यह उस प्रकार से नही फैल पाया जिस प्रकार से यदि लॉकडाउन न किया जाता तो वायरस फ़ैल सकता था।

By:- भूपेंद्र शर्मा, संपादक, राजस्थान

0Shares
loading...

By Admin

You missed