हवन पूजन के साथ हुआ भंडारे का आयोजन
बिलासपुर। दयालबंद गुरुनानक स्कूल के पास में स्थित साईं मंदिर में शिर्डी के साईं बाबा की मूर्ति का 18वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह आरती की गई। जिसके बाद 8 बजे बाबा जी की मूर्ति का अभिषेक संपन्न किया गया। उसके बाद सुबह 9 बजे मंत्र माला पढ़कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद हवन पूजन शुरू हुआ। जिसमें भक्तजनों ने पहुंचकर हवन डालकर धर्मलाभ अर्जित किया। तत्पश्चात आरती कर भंडारा रूपी महाप्रसादी का वितरण किया गया।
साईं बाबा के भक्तजनों ने बताया कि हर साल शिर्डी वाले साईं बाबा की मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस शिर्डी वाले साईं बाबा के मंदिर में दूर दूर से भक्तजन पहुंचकर पूजा अर्चना करते है। बाबा के आशीर्वाद से सभी की मनोकामनाएं भी पूरी होती है मंदिर में बाबा का हर उत्सव भक्तजनों के द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर भक्तजन मौजूद रहे।