नारायणपुर, 14 जून 2022

विश्व रक्तदाता दिवस पर नारायणपुर पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 20 जवानों सहित कुल 25 लोगों ने रक्तदान किया।  इस अवसर पर बस्तर की सेवा और सुरक्षा में समर्पित जवानों ने नियमित रूप से रक्तदान करने की शपथ ली है। 

रक्तदान शिविर के आयोजन अवसर पर एसपी सदानंद कुमार, एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर आदि लोग उपस्थित रहे। जिला अस्पताल नारायणपुर के डॉक्टर और उनकी टीम ने जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा सामान्य रोगों का उपचार भी किया।

रक्तदान शिविर में रक्तदान के पूर्व पुलिस अधिकारियों और जवानों ने नियमित रूप से रक्तदान करने तथा रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया।

रक्तदान शिविर में एएसपी  नीरज चंद्राकर, डीएसपी उन्नति ठाकुर, आरआई दीपक साव एवं डॉ. सुधांशु गुप्ता और उनके टीम सहित सैकड़ों जवान और नागरिक उपस्थित रहे।

0Shares