मुंबई, 17 अगस्त 2021

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की रिर्पोट के अनुसार राज्‍य में कोरोनावायरस के डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट (Delta Plus variant) के दस नए मामले सामने आये हैं, जिसके बाद राज्‍य में डेल्‍टा वैरिएंट से संक्रमित लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 76 तक पहुंच गई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 10 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। हाल ही में पुष्टि किए गए 10 डेल्टा प्लस मामलों में से छह कोल्हापुर से, तीन रत्नागिरी से और एक सिंधुदुर्ग से है।

आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में अब तक पाए गए कुल 76 डेल्टा प्लस रोगियों में से 15 रत्नागिरी से, 13 जलगांव से, 11 मुंबई से, कोल्हापुर से सात, ठाणे और पुणे से छह-छह, रायगढ़ और पालघर से तीन-तीन, दो-दो हैं और नांदेड़, गोंदिया और सिंधुदुर्ग से, और चंद्रपुर, अकोला, सांगली, नंदुरबार, औरंगाबाद और बीड से एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है।स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 39 मरीज 18-45 वर्ष आयु वर्ग के हैं , जबकि 19 मरीजों की आयु 46 से 60 वर्ष के बीच है। संक्रमितों में नौ वरिष्ठ नागरिक व 18 बच्चे भी थे।

अब तक पांच की हुई मौत 

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी ने बताया कि 76 में से 37 मामलों में हल्के लक्षण थे और उनका इलाज घर पर ही किया गया। 76 मामलों में से केवल 10 मरीज ऐसे थे जो कोविड वैक्‍सीन की दोनों खुराक ले चुके थे जबकि 12 मरीजों ने केवल एक खुराक ली थी। बता दें कि राज्य में अब तक कोविड -19 के डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट से संक्रमित पांच लोगों की मौत हो चुकी है। दो संक्रमितों की मौत रत्नागिरी में हुई हैं, जबकि एक-एक मौत मुंबई, बीड और रायगढ़ से दर्ज की गई है।

पांचों मृतक 65 वर्ष से अधिक आयु के

रत्नागिरी और मुंबई के मृतकों को कोविड वैक्‍सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी थी। कुल संक्रमितों में से 10 ने दोनों खुराक, 12 ने एक और बाकी लोगों ने वैक्‍सीन की पहली खुराक तक नहीं ली थी। सभी पांचों मृतक 65 वर्ष से अधिक आयु के थे और उन्हें पहले से भी कई बीमा रियां थी। डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्‍य के सभी जिले अलर्ट पर हैं। राज्य की रिपोर्ट के अनुसार, जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूनों में से कुल मिलाकर 80 प्रतिशत नमूनों में डेल्टा और डेल्टा प्लस वेरिएंट पाए गए।

0Shares
loading...

You missed