भोपाल, 23 दिसंबर 2020
हिंदू जनजागृति समिति भोपाल ने 25 दिसंबर (क्रिसमस) एवं 31 दिसंबर (न्यू ईयर ईव) पर पटाखे फोड़ने एवं सार्वजनिक स्थानों पर पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। हिंदू जनजागृति समिति के आनंद जखोटिया ने कहा कि नवरात्रि, दिवाली और छठ पूजा के दौरान पटाखे फोड़ने एवं सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जुटाने पर प्रतिबंध था। जिसका सभी वर्गों ने स्वागत किया था। लेकिन कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है बल्कि लंदन में कोरोना वायरस का दूसरा रूप सामने आ गया। इसे ध्यान में रखते हुए क्रिसमस एवं न्यू ईयर के मौके पर होने वाली आतिशबाजी और पार्टियों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिये।
आनंंद जखोटिया ने कहा कि 31 दिसंबर की रात मदिरापान कर तेज गति से वाहन चलाने की वजह से होने वाले सड़क हादसों की संख्या देखी जाती रही है। इस बार भी ऐसा न हो और कोरोना वायरस का प्रसार न हो पाए। इसके लिए ऐसे आयोजनों पर रोक लगाया जाना आवश्यक है। आनंद जखोटिया ने रात को राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों, किलों, ऐतिहासिक स्थलों आदि सार्वजनिक स्थानों पर जाना प्रतिबंधित किया जाए । सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान – मदिरासेवन करने और पार्टियां करने पर प्रतिबंध लगाया जाए, साथ ही पटाखे जलाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया जाए, इस मांग के लिए केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री, मा. मुख्यमंत्री, राज्य पर्यावरण मंत्री, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडळ, पुलीस महानिदेशक, मध्यप्रदेश के सभी जिलोंके जिलाधीश को ज्ञापन मेल के माध्यम से दिया गया ।
इस ज्ञापन के द्वारा ये अनुरोध भी किया गया कि आनेवाले 25 दिसंबर तथा 31 दिसंबर की रात में होनेवाली अनुचित घटनाओंपर तथा पटाखा जलाने पर पूर्णत: रोक लगाने के जनजागृति अभियान को प्रशासन का सहयोग भी मिले । देश में सेक्युलर तंत्र को देखते हुए जिस प्रकार नवरात्रि, दिवाली और छठ पूजा के समय सार्वजानिक त्यौहार मनाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया, उसी प्रकार क्रिसमस और अंग्रेजी नव वर्ष पर सार्वजानिक स्थानों पर पार्टियाँ करने और पटाखे जलाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाते हुए सरकार पर्यावरण और समाज के स्वास्थ्य का ध्यान रखे !