नई दिल्ली, 6 मार्च 2022
मजदूरों को बुढ़ापे में पैसों के कारण मुश्किलों का सामना न करना पड़ा, इसके लिए सरकार द्वारा पीएम श्रमयोगी मानधन योजना चलाई जा रही है. इस योजना में उन मजदूरों को शामिल किया गया है, जिनकी इनकम 15 हजार रुपए महीना या फिर इससे कम है. ऐसे में यह योजना मजदूर वर्ग के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है. इसके लिए किसानों को सेवानिवृत्ति की तारीख (60 वर्ष की आयु) तक पहुंचने तक पेंशन फंड में हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये के बीच की राशि का योगदान करना होगा. यानी हर दिन दो रुपये की रकम अदा करने के बाद किसान 60 साल की उम्र के बाद हर साल 36000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं.
मिलता है 3000 रुपए का मासिक पेंशन
इस योजना के तहत योजना के तहत ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर, घरों में काम करने वाले, ईंट-भट्टा पर काम करने वाले मजदूर आते हैं. इस योजना के तहत श्रमिकों को 60 साल की आयु के बाद कम से कम 3000 रुपए का मासिक पेंशन दी जाती है. 18 वर्ष और उससे अधिक और 40 वर्ष तक के किसान इस योजना में शामिल हो सकते हैं.
शेयर धारक सावधान ! 1 अप्रैल से बंद हो जाएगा आपका डीमैट अकाउंट।
आवेदन करने का यह है तरीका
पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.maandhan.in पर जाना होगा.
यहां पर आपको क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ (Click here to apply now) पर क्लिक करना होगा.
यहां क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा.
इस पेज पर आपको सेल्फ एनरॉलमेंट (Self Enrollment) के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
अब अपना नाम, ई-मेल और कैप्चा कोड को भरकर जनरेट OTP पर क्लिक करें.
OTP दर्ज करने के बाद वेरिफिकेशन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा, इसे भरकर सबमिट करना होगा.