जयपुर

उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्पन्न तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए परिवहन विभाग को सुगम सैन्य परिवहन में पूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सैन्य परिवहन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सर्वाेपरि है। इसके मद्देनजर सेना को परिवहन में सुगमता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास तत्परता से किए जाएं।उपमुख्यमंत्री ने शुक्रवार को शासन सचिवालय जयपुर में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के लिए लगातार सुरक्षा निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर परिवहन विभाग द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों के लिए रोडवेज बसों को रिजर्व रखा जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें।

बैरवा ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि भारतीय सेना एवं अर्द्ध सैनिक बलों के परिवहन के लिए लॉजिस्टिक सहयोग उपलब्ध कराए जाएं ताकि उन्हें आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न हो। इस संबंध में आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन को भी आवश्यक लॉजिस्टिक सहयोग के लिए निर्देशित किया गया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना एवं अर्द्ध सैनिक बलों को मूवमेंट के लिए बिना किसी रुकावट के मार्ग उपलब्ध हो। बैठक में सड़क सुरक्षा विभाग को आपदा प्रबंधन में आवश्यक सहयोग के निर्देश प्रदान किये गए। जिससे आपात स्थिति में यातायात सुगम और सुचारु रूप से हो सके।

उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि रोडवेज द्वारा जिला प्रशासन एवं अर्द्ध सैनिक बलों को आवश्यक सुविधाएं जैसे वाहन, ड्राइवर, रूट प्लानिंग आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही सीमावर्ती जिलों में रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति को प्राथमिकता पर लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के भी उन्होंने निर्देश दिये।

0Shares