जयपुर, 18 मार्च2020
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेश में धारा144 लागू कर दी है। आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ये अहम फैसला लिया है।
धारा 144 लागू होने के बाद प्रदेश में 5 से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिव्यू बैठक में कहा कि जीवन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

लेकिन धारा 144 का पालन कैसे कराया जाएगा इस पर असमंजस बना हुआ है। मसलन कॉलेजों में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। जिनमे 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हैं। जयपुर में पिंक सिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। वहां भी एक वक्त में 50 से ज्यादा लोग हर वक़्त मौजूद रहते हैं।

Hello there! This article could not be written much better!
Looking through this article reminds me of my previous roommate!
He always kept preaching about this. I’ll send this information to him.
Fairly certain he will have a good read. I appreciate you for sharing!
https://xn--krken23-bn4c.com