दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के समय से ही विपक्ष संसद में लगातार चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है। संसद के मानसून सत्र के दौरान भी विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर लगातार हंगामा करता रहा है। अब राज्य सभा की व्यापार सलाहकार समिति ने इस पर चर्चा का दिन और समय मुकर्रर कर दी है। इससे पहले व्यापार सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश की अध्यक्षता में की गई जिसमें राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू भी शामिल हुए। बैठक के बाद कांग्रेस के राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि विपक्ष ने एक सुर में मांग की कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा अगले हफ्ते से शुरू की जाए।

उन्होंने कहा कि लोकसभा में इस पर चर्चा शुरू होने के एक दिन बाद राज्यसभा में चर्चा होनी चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर पर 28 जुलाई से लोकसभा में चर्चा शुरू होगी। सदन में इस पर 16 घंटे तक चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान मौजूद रहेंगे। जबकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस पर जवाब देंगे। प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह एक सामान्य बहस होनी चाहिए, कोई प्रस्ताव नहीं लाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि विपक्ष ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी की मांग की और सरकार ने आश्वासन दिया है कि प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे।

0Shares