मुंगेली। नए शासन के बावजूद मुंगेली जिले के पथरिया अनुविभाग में घूसखोरी पूरे शबाब पर लग रही है। शासन परिवर्तन के बावजूद यहां पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अनुराधा अग्रवाल के कार्यप्रणाली से क्षुब्ध स्वयं सत्ताधारी कांग्रेस के ही पदाधिकारी कर रहे हैं।हाल में राशन दुकान के आबंटन, वितरण की प्रक्रिया चल रही है जिस संबंध में ब्लाक अध्यक्ष नेतराम साहू ने एसडीएम से चर्चा करने पहुंचे तब एसडीएम मैडम ने राशन दुकान वितरण के पैसे की मांग करने लगी। ऐसे में ब्लाक अध्यक्ष ने पूरा वाक्या जिलाध्यक्ष सागर सिंह को बताया।
जिलाध्यक्ष सागर सिंह ने एसडीएम श्रीमती अनुराधा अग्रवाल द्वारा शासकीय कार्यों को करने के एवज में पैसे की मांग करने, जनप्रतिनिधियों से संवादहीनता, दुर्व्यवहार करने के संबंध में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पत्र लिखा है।