बिलासपुर । मुंगेली जिला सत्र न्यायाधीश ने पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना एसपी को दी गई , मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली में वर्तमान में जिला सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन हैं बीती रात शासकीय आवास , कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना की जानकारी तब हुई जब एक कर्मचारी सुबह घर पहुंचा , काफी आवाज लगाई , कोई जवाब नही मिला , काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर इसकी सूचना एसपी अरविंद कुजुर को दी गई। फिर खिड़की से झांक कर देखा तो जज फांसी के फंदे पर लटती नज़र आई । घटना की जानकारी रायपुर के निजी संस्था में कार्यरत उनके पुत्र को दे दी गई है ।

बता दें जिला सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन ने खुदकुशी शयन कक्ष में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे पर झूली पुलिस जाँच में जुटी विदित हो कि यह वही बंगला है जिसमें पूर्व में भी एक जज ने आग लगाकर आत्महत्या की थी ।

0Shares
loading...

By Admin

You missed