बलरामपुर
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन मे जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में अप्रारंभ, निर्माणाधीन आवासों की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के कार्यों के प्रगति के संबंध में चर्चा की और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आवास योजना के आबंटित लक्ष्य के विरूद्ध निर्माणाधीन आवासों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
जिला पंचायत सीईओ ने पूर्व में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवासों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवास निर्माण का लक्ष्य पूरा करने के लिए संबंधित लगातार अपने कार्यक्षेत्र का निरीक्षण करें। साथ ही हितग्राहियों को अपने आवासों को पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में वित्तीय वर्षवार स्वीकृत आवासों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं तकनीकी मापदण्ड अनुरूप आवास निर्माण पूर्ण कराने को कहा। साथ ही मनरेगा के माध्यम से हितग्राहियों को 90 दिवस का रोजगार देने के निर्देश भी दिए। जिला पंचायत सीईओ ने संबधित अधिकारी-कर्मचारियों को 30 मार्च तक लक्ष्य पूरा करने तथा गृह प्रवेश कार्यक्रम हेेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में आवास प्लस का सर्वे कार्य पूर्ण करने, स्वच्छ भारत मिशन के कार्याे की भी समीक्षा की गई। बैठक में जनपद सीईओ ज्ञानदर भगत सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक एवं सचिव उपस्थित थे।